आयुष योग सहायक नीरू रानी ने पोलैंड से आई Edyta सिंह और उनके पति कुलदीप सिंह जी को कराया नेत्रदान संकल्प

42

आज मुकंद लाल सामान्य अस्पताल यमुनानगर में आए दंपति कुलदीप सिंह और उनके धर्मपत्नी अदिता सिंह को प्रोत्साहित कर योग सहायक नीरू मित्तल ने दोनों का नेत्रदान संकल्प पत्र भरवाया। कुलदीप सिंह जी 39 बार रक्तदान और उनकी पत्नी एडिटा सिंह (जो की पोलैंड की हैं),10 बार रक्तदान कर चुकी हैं इसके लिए आज उनको माननीय विधायक घनश्याम दास जी अरोड़ा ने मुकुंद लाल अस्पताल में अटल सेवा केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएमओ मैडम डॉक्टर दिव्या मंगला जी के साथ सम्मानित भी किया। यह दंपति रक्तदाता होने के साथ-साथ अब नेत्र दाता संकल्पी भी बन गए हैं। उन्होंने सभी से नेत्रदान संकल्प करने की अपील की है और कहा कि किसी भी अंधविश्वास या भ्रांति में न पड़कर हमको नेत्रदान संकल्प अवश्य करना चाहिए क्योंकि मरने के बाद हमारी आंखों ने जलकर राख ही बन जाना है उससे अच्छा है कि हमारी दोनों आंखों से दो नेत्रहीन व्यक्ति देख सके, उनके अंधकार मय जीवन में प्रकाश हो सके। नेत्रदान संकल्प परामर्श कर्मचारी मनीषा जी ने बताया कि मरने के बाद नेत्रदान करने की पूरी प्रक्रिया क्या क्या होती है और इसके लिए जिला अस्पताल की ओर से दी जाने वाली सभी सुविधाओं की अच्छी जानकारी दी।मौके पर उपस्थित डॉ गीता बेनीवाल जी ने कहा कि वह स्वयं भी 2 साल पहले नेत्रदान संकल्प कर चुकी है। मौके पर उपस्थित रोगियों ने भी सारी बातें सुनी,समझी और नेत्रदान संकल्प उचित माना।