HaryanaIndiaJagadhriPoliticalSportsTop NewsYamunanagar चंडीगढ़ में पकड़ी 20 लाख की विदेशी शराब By Yamuna Sandesh - May 18, 2024 50 WhatsAppFacebookTelegramTwitterPinterestCopy URL चंडीगढ़ में एक्साइज डिपार्टमेंट की तरफ से एक गोदाम से 792 अवैध विदेशी शराब की बोतल जब्त की हैं। विभाग के अनुमान के अनुसार इसकी बाजार में कीमत करीब 19 लाख 80 हजार रुपए है। विभाग ने इसकी सूचना निर्वाचन आयोग को भी दे दी है।