साँझा रेडियो ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम 

30

17जुलाई को अंतर राष्ट्रीय न्याय दिवस के मौके पर साँझा रेडियो द्वारा एडीआर ऑफिस जगाधरी में एक विशाल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों को डीएलएसए के सीनियर एडवोकेट वी पी एस सिधु, एडवोकेट अमिता कुमारी, साँझा रेडियो के चैयरमेन मनमोहन सिंह और डायरेक्टर तनु सिंह के द्वारा न्याय के अधिकार के बारे में विस्तार से बताया गया और हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गयी जिसपर बच्चो ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और इस मौके पर साँझा रेडियो के आर जेस वातिश , गुरप्रीत और अमन के द्वारा बच्चो को अपराध के खिलाफ लड़ने और न्याय के अधिकार को पाने के बारे में बताया गया और इस मौके पर कई गणमान्य अतिथि एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थे

इसी मौके पर यमुना संदेश समाचार पत्र का भी विमोचन किया गया जिसके मुख्य संपादक श्री सत्यम नागपाल जी ,ने निष्पक्ष रूप से कार्य करने के लिए संकल्प लिया।