दिनांक 22 जुलाई 2024(यमुनानगर):-
श्री गणेश एंटरटेनमेंट एवं
ह्यूˈमैनटि सर्विस सोसायटी द्वारा लगातार अठारह वर्ष से भारत के महान गायकर स्वर्गीय मोहम्मद रफी जी की याद में सात दिन तक लगातार कार्यक्रम करवाती आ रही हैं। इस को बरकरार रखते हुए इस बार भी यादे रफी साहब के पहले दिन के कार्यक्रम में स्थानीय सिविल हॉस्पिटल यमुनानगर मे मरीजों को निरवेर संस्था के सौजन्य द्वारा फल वितरण किए गए। पंकज अरोडा द्वारा संस्था का धन्यवाद किया गया। दूसरे दिन सब जूनियर फुटबॉल खिलाड़ियों के मध्य मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया । य़ह फुटबॉल मैच सोकर स्पोर्ट्स क्लब व न्यू कैसल क्लब के मध्य खेला गया। य़ह कार्यक्रम कोच रणविजय सिंह एवं सीनियर फुटबॉल खिलाड़ी पंकज चुघ के नेतृत्व मे किया गया। य़ह मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच स्थानीय सोकर क्लब गोविंदपुरी रोड पर किया द्वारा पहले गया । इस अवसर पर बोलते हुए संस्था के निदेशक पंकज अरोड़ा ने बताया कि 31 जुलाई मोहम्मद रफी नाइट का आयोजन किया जा रहा है इसमें टीवी एक्टर अरुण बख्शी और मुस्ताक खान उपस्थित रहेंगे इस मौके पर जी म्यूजिक के सिंगर मोहित खन्ना भी आकर मोहम्मद रफी साहब को श्रद्धांजलि देंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से सीनियर फुटबॉल खिलाड़ी पंकज चुघ, कोच रणविजय सिंह,
भाटिया ट्रांसपोर्ट के संचालक राजू भाटिया, हैरी भाटिया, यूथ आई कोन के निदेशक प्रभजोत सिंह, सुखविंदर सिंह, सेबी सिंह योगा कोच सोनल, mandy धीमान,हरजोत सिंह एवं संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे।