6 साइबर ठगी एवं नशे के विरुद्ध छात्रों को किया जागरूक 

54

कहा जागरूकता में ही बचाव है, जागरूक रहे सुरक्षित रहें (सत्यम नागपाल)

साइबर अपराध तथा नशा से मुक्ति के लिए एसडी पब्लिक स्कूल मॉडल टाउन में सर्व जागरूक संगठन की सीईओ डॉक्टर पायल के दिशा निर्देश अनुसार एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में साइबर सैल की ओर से एएसआई बलदेव तथा नारकोटिक सेल की ओर से सब इंस्पेक्टर राजकुमार उपस्थित हुए और उन्होंने छात्रों एवं स्टाफ सदस्यों को इस दिशा में जागरूक करने का काम किया। इस मौके पर मंच का संचालन अंजू शर्मा द्वारा किया गया जबकि प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा, सर्व जागरूक संगठन की जिला अध्यक्ष नेहा तथा संगठन से जुड़े उदयभान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों एवं स्टाफ सदस्यों को बताया गया कि वह किस प्रकार साइबर ठगी से बच सकते हैं और किस प्रकार छात्र नशे से दूर रह सकते हैं।

जागरूकता हेतु छात्रों में पंपलेट भी वितरित किए गए तथा नुक्कड़ नाटक करके छात्रों को जागरूक करने का काम किया गया। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी फोन कॉल जो की विदेशी नंबर से हो और उस नंबर को आप जानते ना हो तो नहीं उठाना चाहिए। ऐसे में कभी भी कोई फ्रॉड हो सकता है। किसी को ओटीपी नंबर, एटीएम नंबर, पिन नंबर आदि शेयर नहीं करने चाहिए। साइबर ठग अपनी बातों में उलझा कर किसी से भी लुभावने बातें करके उन्हें ओटीपी बताने व अन्य जानकारी देने पर मजबूर करते हैं और जो व्यक्ति उनके झांसे में आ जाता है कुछ ही देर बाद उसका सारा अकाउंट खाली कर दिया जाता है। छात्रों को यह भी बताया गया कि सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई भी ऐसी जानकारी ना डालें जो आपके लिए महंगी साबित हो सकती है। यदि छात्र कहीं बाहर जा रहे हैं या फिर उनके अभिभावक भी कहीं बाहर जा रहे हैं तो बाहर जाकर कभी भी वहां की फोटो अपलोड ना करें और यदि करनी भी है तो वहां से वापस लौटने के बाद अपने घर आकर उन्हें अपलोड करें।

इसी प्रकार नशे से संबंधित जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि यदि किसी भी छात्र के आसपास किसी प्रकार से भी कोई नशा बिक रहा हो तो उसकी तुरंत जानकारी पुलिस को दें और नशे से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर नशा छुड़वाने से संबंधित कोई भी सहायता किसी को भी यदि पुलिस से चाहिए तो बिना किसी संकोच पुलिस से संपर्क किया जा सकता है। स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों विशेष रूप से पुलिस अधिकारियों एवं संगठन के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि छात्रों को दी गई जानकारी छात्रों के लिए लाभदायक साबित होगी। मंच का संचालन करते हुए अंजू शर्मा ने कहा कि संगठन एवं पुलिस विभाग द्वारा दी गई जानकारी से छात्र एवं अन्य साइबर ठगी के मामले में बच सकते हैं क्योंकि उन्हें विस्तार से जानकारी मिली है और वह इस जानकारी को अपने दिमाग में रखते हुए साइबर ठगों के मंसूबे पर पानी फेर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित को एवं पुलिस अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।