1st Inter Dozo Karate Championship 2024

36

हाल ही में जिला यमुनानगर करते संघ द्वारा बामणिया अकादमी का पहला इंटर डोजो़ कराटे चैंपियनशिप 2024 करवाई गई। यह आयोजन बामणिया अकादमी की मुख्य शाखा चोपड़ा गार्डन में करवाया गया । संघ के महासचिव नरेश कुमार जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हमारे जिले यमुनानगर से लगभग डेढ़ सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । संघ के उप महासचिव विकास बामणिया ले आगे की जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता जिले के बच्चों को कराटे खेल के प्रति जागरूक करने और इस खेल में अपना भविष्य बनाने के लिए करवाई गई । इस प्रकार की मोटिवेशनल प्रतियोगिताएं खेल कर खिलाड़ी का खेल के प्रति रुझाव बढ़ता है और उसकी कला में निखार आता है और साथ ही उसका मनोबल भी बढ़ता है। इस प्रतियोगिता में एस.डी पब्लिक स्कूल मॉडल टाउन, ग्रीन वैली स्कूल खदरी, सरस्वती स्कूल बिलासपुर, गणपति कान्वेंट स्कूल साडोरा, न्यू हैप्पी स्कूल जगाधरी, बामणिया अकादमी की चोपड़ा गार्डन शाखा और छछरौली शाखा के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में कौन संदीप वर्मा, विक्रम जीत, दिलमोल, सुरेंद्र राणा, शुभम चौधरी, डिंपल, सूरज और कोच संजू ने अपना सहयोग दिया।

कोच संदीप वर्मा द्वारा सभी सभी सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

आगे जानकारी देते हुए ऑर्गेनाइजिंग कमिटी के प्रमुख सुरेंद्र राणा जी ने बताया कि गोल्ड मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों में प्रवया कंबोज, पूर्वी गर्ग, अरमान सिंह, जतिन खन्ना, पारव राणा, हरमन हरमन, योगेश गुप्ता, रुद्र अलवादी, महक, स्वस्ति, आदित्य , माधव, वंश वशिष्ठ, फिजा, ऋषभ, दिव्यांशी, तनीषा, दिया, माधव, अक्षद, हिमांशु, कुणाल जयसवाल, करण सिंह, शिवाय त्यागी ,हियान बडगूजर, आदित्य पांचाल, कियांश, उन्नति खंडेलवाल, और सानवी राणा शामिल है