Narad Jayanti 2024 : सनातन धर्म में नारद मुनि को देवों का ऋषि माना गया है. आज यानी 24 मई 2024 को नारद जयंती मनाई जा रही है. इस दिन देव ऋषि नारद की सच्चे मन और श्रद्धा भाव से पूजा की जाए तो जातक को दिव्य ज्ञान की प्राप्ति हो सकती है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को नारद जयंती के रूप में मनाई जाती है. मान्यता है कि उनकी पूजा करने से जीवन के दुख दूर होते हैं. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार जो व्यक्ति नारद जयंती पर ”श्री नारद स्तोत्र” का पाठ करता है वह बुद्धिमान बनता है और उसके सारे कष्ट दूर हो सकते हैं.