आज भारत विकास परिषद के 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर शाखा स्वामी विवेकानंद हुडा जगाधरी दवारा प्रधान अनुज अग्रवाल की अध्यक्षता में सरकारी उच्च विद्यालय गांव दडवा के प्रांगण में छायादार 50 पेड लगाने का कार्य किया गया। विद्यालय के हेडमास्टर आदर्शवीर ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना हमारा नैतिक कर्तव्य बनता हैं क्योंकि आज पेडों की कमी की वजह से हमारा पर्यावरण संतुलन बिगड रहा हैं
हम सभी मानवजाति का ये पहला धर्म और कर्म होना चाहिए कि हम सभी को एक एक पेड लगाने का प्रण लेना चाहिए सभी इस अवसर पर शाखा की सचिव दिव्या सिंघल,वित सचिव संदीप जोगी, महिला सहभागिता प्रमुख मोनिका अग्रवाल, शाखा सरंक्षक मनीषा कंसल,विद्यायल के अध्यापक विनोद कुमार, विजयता, दिलबाग
सिंह, राकेश कुमार,व स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहे। .