आप सभी संगीत प्रेमियों को जानकर बहुत हर्ष होगा कि हर साल की तरह इस साल भी लीजेंड ग्रुप की तरफ से मोहम्मद रफी साहब की याद में 27 जुलाई, 2024, दिन शनिवार को मोहम्मद रफी नाइट का आयोजन किया जा रहा है , जो सिटीहार्ट, जगाधरी में शाम 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक होगी। संचालक मनमोहन सिंह जी एवं ग्रुप के फाउंडर और दिशा निर्देशक सरदार तरनजीत सिंह जी के दिशा निर्देशन में आयोजित इस नाइट में सूरजपाल सिंह राणा जी एवं आदर्शपाल जी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। तरुण गोयल जी( गोयल इंडस्ट्रीज़, जगाधरी) और मदन लाल सैनी जी ( दरिया इंडस्ट्रीज़, जगाधरी) भी हमारे गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे। डॉक्टर निर्मल सिंह जी भी हमारे अतिथि होंगे और गायक/गायिकाओं की हौसलाअफज़ाई के लिए आयेंगे।
आप सबसे अनुरोध है कि इस प्रोग्राम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर गायक/ गायिकाओं का प्रोत्साहन बढ़ाएं।