सोमवार को भीम आर्मी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष शुभम थंबड ने जानकारी दी की सचिन काजीबास और विक्रम बेडथल को भीम आर्मी में नई जिमवारी दी गई शुभम ने कहा की भीम आर्मी के राष्टीय अध्यक्ष मनजीत नोटियाल ने इन दोनो की संगठन के प्रति मेहनत , लगन , ईमानदारी , और कार्य करनी की रफ्तार को देखते हुए यह दायित्व देने का निर्णय संगठन के पद अधिकारियों के साथ मिलकर लिया गया मनजीत के आदेश अनुसार प्रदेश अध्यक्ष शुभम थबंड ने सचिन काजीबास को जिला अध्यक्ष वा विक्रम बेडथल को जिला प्रभारी की जिमेवारी संगठन का पटका पहनाकर सोपी गई दोनो पद अधिकारियों ने जिमेवारी संभालते ही आश्वाशन दिया की वह संगठन को मजबूत करने के लिए
पूरी निष्ठा ,ईमानदारी , मेहनत ,वा लगन से समाज में
भीम आर्मी के मुख्य उद्देश्य है जैसे भारत देश में समता, बंधुत्व, भाईचारा स्थापित कर, इस देश के दलित, शोषित, पिछडे, गरीब, मजलूम की आवाज़ उठाना, उनके हक अधिकारों के लिए लड़ना और सब को समाजिक समरसता के लिए प्रेरित करना ,समाज में समरस करने के प्रयास करने। इन सभी मुद्दों को मजबूत करते हुये संगठन को मजबूत करने का कार्य करेगे
मोके पर भीम आर्मी वरिष्ठ कार्यकर्ता दीपू पिंजोरी,अभिषेक बेडथल,शुभम सलेमपुर बांगर, छोटू सल्मेपुर,सौरव बेडथल,भोला मेहमुन्दपुर,कुलदीप बुटेडी,वे सभी जिम्मेदार सामाजिक कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे