कारगिल विजय की रजत जयंती दिवस पर तेजली स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शहीदों का सम्मान 

31

प्रैस विज्ञप्ति –

कारगिल विजय की रजत जयंती दिवस पर तेजली स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शहीदों का सम्मान

 

कारगिल विजय की पच्चीसवीं वर्षगांठ रजत जयंती के उपलक्ष्य पर शहीद परमिन्द्र सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेजली के विद्यार्थियों ने आज ध्वजारोहण करके शहीदों का सम्मान किया। विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर डॉ उमेश प्रताप वत्स ने बताया कि विद्यालय के सबसे छोटे विद्यार्थी सुंदर कुमार ने ध्वजारोहण किया। कैडेट आकाश ने भारत माता के जयघोष लगाये। डॉक्टर वत्स ने बताया कि किस तरह अस्सी डिग्री के कोण वाली ऊंचाई पर बैठे पाक सैनिकों से हमारे वीर योद्धाओं ने कारगिल हिल को मुक्त कराया था। कैप्टन विक्रम बत्रा जैसे वीर सैनिक गोलियां खाकर भी कहते रहे यह दिल मांगे मोर और आगे बढ़ते रहे। दुश्मनों की अंतिम पोस्ट को भी बर्बाद करके तथा कारगिल के सर्वोच्च शिखर पर तिरंगा फहरा कर भारत को सुरक्षित हाथों में सौंप गये हमारे असली हीरो हमारे वीर सैनिक। हमें भी श्रेष्ठ नागरिक बनकर तथा भारत की उन्नति में अपना योगदान देकर ही अपने वीर योद्धाओं को सच्ची श्रद्धांजलि देनी चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद सलीम, डॉ उमेश प्रताप वत्स, गुरुचरण सिंह, नवनीत शर्मा, संजय, शुभम, अरुणदीप, पूनम कौशल, रिचा, वंदना, सुरिंदर कौर, जगदीश, अंग्रेज आदि उपस्थित रहे।