डी ए वी पब्लिक स्कूलमें एकीकरण कार्यक्रम का आयोजन

31

॥डी ए वी पब्लिक स्कूलमें एकीकरण कार्यक्रम का आयोजन॥

दिनांक 3 अगस्त, 2024 दिवस शनिवार को स्थानीय डी ए वी पब्लिक स्कूल में “एकीकरण कार्यक्रम “का आयोजन किया गया ,जिसमें जूनियर और सीनियर के जी के छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने शिरकत की ।

दीप प्रज्वलन के द्वारा विधिवत रूप से कार्यक्रम का आग़ाज़ किया गया।इस कार्यक्रम के अंतर्गत “व्यक्तिगत स्वच्छता एवं वर्षाऋतु के समय सुरक्षा उपाय “अपनाने की और “ध्वनि विज्ञान “ विषयों पर विचार-विमर्श किया गया ।

इस कार्यक्रम में नन्हें मुन्ने बच्चों ने स्वच्छता , दैनिक दिनचर्या और नैतिक मूल्यों पर रोचक प्रस्तुतियां दी ।

अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री वी के कशिव जी ने कहा कि विद्यालय में “अभिविन्यास कार्यक्रम “ समाज और विद्यालय में समायोजन का अच्छा विकल्प है ।अभिभावक और अध्यापक जब एक ही स्तर पर सोचते हैं तो बच्चों का सर्वागीण विकास निश्चित है ।

अंत में शांतिपाठ द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ।