
आज यमुनानगर में सुमेश चंद मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से एक समर कैंप का समापन हुआ यह समर कैंप उन बच्चों के लिए था जो कि सलम एरिया में रहते हैं यह समर कैंप 20 मई से शुरू होकर 26 मई को समापन हुआ
इस समापन प्रोग्राम में एंटी करप्शन की टीम को जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस प्रोग्राम में स्लम एरिया के बच्चों ने मॉडलिंग डांस ड्राइंग और डांस से अपनी प्रस्तुति पेश की
एंटी करप्शन एंड क्राइम प्रिवेंशन की अपनी पूरी टीम ने इन बच्चों की हौसला बढ़ाया और नशे के प्रति उसके दुष्प्रभाव कैसे एक नशा व्यक्ति को अपने अभिभावकों को सोसाइटी से कैसे अलग करता है और नशा कैसे एक क्रीम को पनपता छोड़ता है उसके बारे में बताया और बच्चों को यह समझाया कि अपने घर में भी कोई अगर किसी प्रकार का कोई नशा करते हो उनके विरुद्ध होकर हमें एक जुट से लड़ना है और इस नशा रूपी राक्षस को अपने आप से और अपने परिवार से कैसे बचाना है एंटी करप्शन एंड क्राइम प्रिवेंशन की टीम ने बच्चों को वह स्लम एरिया में रहने वाले उन्हें उनके अभिभावकों को नशे की बुराइयों के बारे में बताया और यह स्लोगन दिया
ना नशा होने देंगे
ना नशा करने देंगे
ना नशा बेचने देंगे
इस कार्यक्रम को डॉक्टर इंदु जी ने और आज एंटी करप्शन की पूरी टीम शामिल थी इस टीम में संजय शुक्ला जी रजत गर्ग सत्यम नागपाल विनोद धीमान और नरेंद्र बक्शी मैं बच्चों का हौसला बढ़ाया
जय हिंद जय भारत