सरकार से मांगों के लिए होगा एक दीवशीय अधिवेशन।
/सत्यम नागपाल/ ब्यूरो चीफ/यमुनानगर
यमुनानगर के इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया व शोशल मीडिया के पत्रकारों का वॉइस ऑफ मीडिया संगठन के तहत पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस यमुनानगर में आयोजन किया गया बैठक में यमुनानगर के सभी पत्रकारों ने भाग लिया और पत्रकारों को आ रही समस्याओं व मांगों को लेकर आपस में एक दूसरे से सुझाव मांगे गए व विस्तार पूर्वक चर्चा हुई पत्रकारों ने बैठक में एग्रेडेशन से संबंधित मुद्दे रखे व कहा की टोल टैक्स पर भी पत्रकारों को कोई छूट नहीं मिलती और ना ही पत्रकारों के बच्चों को पढ़ाई के लिए कोई भी सुविधा नहीं देती सरकार आज भी पत्रकारों के अपने मकान नहीं है या तो किराए के मकान में रह रहे हैं या फिर माता-पिता के मकान में रह रहे हैं पत्रकारों के पास कोई भी सरकार के सहयोग द्वारा न तो कैमरे दिए गए न लैपटॉप और ना ही स्मार्ट मोबाइल फोन और ना ही फोटो स्टेट की मशीन जिसके कारण से पत्रकार लोन लेकर बड़ी मुश्किल से अपना जनहित का कार्य कर रहा है पत्रकारों का इंश्योरेंस सरकार नहीं दे रही है पत्रकार यदि कवरेज करते समय या अचानक मृत्यु हो भी जाए तो पत्रकारों के बच्चे आज अनाथों की तरह अपना जीवन व्यतीत करेंगे उनका सरकार की तरफ से कोई भी सहयोग नहीं मिल रहा है आज पत्रकार को रेल यात्रा में कोई सुविधा नहीं दी जा रही है जबकि 2019 से पहले यह सारी सुविधाएं दी जा रही थी इतना ही नहीं 67% पत्रकारों के सरकारी मान्यता प्राप्त पहचान पत्र भी रोक लिए गए हैं आज हरियाणा के पत्रकार अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं जिस तरह से पत्रकारों की कलम पर विराम सरकार लगाने की सोच रही है इससे पत्रकारों में पूर्णतया रोष है पत्रकारों ने यह भी कहा है कि सरकार चाहे हमारे सारे हित बंद कर दे लेकिन हम अपने पत्रकारिता धर्म को नहीं छोड़ेंगे हम एकजुट होकर इस एक तरफा कार्रवाई का माननीय न्यायालय में यह मुद्दा रखेंगे क्योंकि हरियाणा सरकार के पास हरियाणा के सभी छोटे बड़े संगठन अपनी मांगों के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास जा चुके हैं सभी संगठनों को मुख्यमंत्री हरियाणा सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही दे रहा है जिस को अब तक 7 महीने हो चुके हैं लेकिन कोई भी परिणाम सामने नहीं आया बैठक की अध्यक्षता करते हुए वॉइस ऑफ मीडिया हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष बंसीलाल पंचाल ब्राह्मण ने पत्रकारों को संगठन के बारे में तमाम जानकारी दी और उपरोक्त एजेंडा पूरा करने के लिए संगठन हमेशा प्रयासरत है और शीघ्र ही हरियाणा का पत्रकार आगे की रणनीति तैयार करेगा।इस मौके पर वाइस ऑफ मीडिया जिला इकाई के प्रधान कुलवंत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्स रामकुमार जुड़, कार्यकारी अध्यक्ष सुखविंदर सोही,उपप्रधान सत्यम नागपाल, विक्रम सिंह, दिनेश बख्शी, प्रमोद कुमार,प्रीति रानी, नितीन सिंह, रामकिशन कश्यप,अंतिम पर्जापति, बी एस कल्याण, रशीद निराला, लोकेश कुमार, सिरंजिव ओबराय, नरेंद्र बख्शी, विनोद धीमान आदि पत्रकारों ने अपने विचार रखें।