मदर मेरी चेरिटी होम संस्था के द्वारा एक कसम स्वास्थ्य की लक्ष्य एक हजार मेडिकल कैंप मुहीम के तहत 73 वा मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप कैंप व रक्त दान शिविर इ रिक्शा यूनियन एकता के सहयोग से संस्था की अध्यक्षा ख़ुशी और डायरेक्टर विक्रम सिंह एवं सुनील कुमार अध्यक्षता मे सीनियर सिटीजन क्लब सेक्टर 17 हुडा जगाधरी मे आयोजित किया गया.। कैंप मे कैपिटल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीम के द्वारा आये हुए मरीजों के स्वास्थ्य के जाँच करके उन्हें मुफ्त दवाइया दी गई। आँखों के मरीजों की जाँच डॉ अजय राणा नेत्र रोग विशेषज्ञ राणा आँखों के हस्पताल के द्वारा की गई व दवाइयां भी मुफ्त दी गई। रक्तदान शिविर के लिए शहीद उधम सिंह चेरिटेबल ब्लड सेंटर की टीम के द्वारा बी एस कल्याण निगरानी मे आयोजित किया गया। कैंप का शुभारंभ डॉ अनिल अग्गरवाल सर्जन अग्रवाल हॉस्पिटल व जगाधरी बी एस पी प्रत्याशी दर्शन खेड़ा व कांग्रेसी नेता रमन त्यागी के द्वारा दीप प्रज्वालित करके किया गया। कैंप मे रक्तदान करने वाले रक्तदानियों को सर्टिफिकेट देकर व मुख्य अतिथियों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। मौक़े पर सीनियर सिटीजन क्लब के सेक्रेटरी ब्रिज पाल सिंह, नरेश गुप्ता, देवेंदर कम्बोज, रघुबीर कम्बोज, प्रगट सिंह, सत्यम, अमर कम्बोज आदि उपस्थित थे।