आज दिनांक 05 जुलाई 2024 को भारत विकास परिषद् उत्तर प्रान्त की ब्यूरो रिपोर्ट, 52वी शाखा, स्वामी विवेकानंद हुडा शाखा का गठन एवं दायित्वग्रहण समारोह यमुना नगर के GM Continental में हुआ।
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष धीरज भाटिया जी कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे एवं उन्होंने नव गठित शाखा का मार्ग दर्शन किया। दायित्व प्रदाता प्रांतीय महासचिव श्री कपिल गुप्ता जी ने शाखा के सभी नव गठित शाखा के सदस्यों को शपथ दिलवाई और साथ ही नव निर्वाचित कार्यकारणी के सदस्यों को भी उनके दायित्व के लिए शपथ दिलवाई।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी श्री हन्नी पाहवा जी रहे जिन्होंने परिषद् के कार्यो से प्रेरित हो कर नव गठित शाखा की सदस्यता प्राप्त की और प्रांतीय संगठन सचिव श्री सुरेश शर्मा जी ने उनको सदस्यता की शपथ दिलवाई।
शाखा के गठन का श्रेय संरक्षक मनीषा अग्रवाल यमुना नगर शाखा के सदस्य एवं प्रांतीय संगठन संयोजक श्री भारत भूषण शर्मा जी, शाखा अध्यक्ष श्रीमति नीना सोंधी जी और शाखा के सचिव श्री अरनीश गोयल जी को जाता है जिनके प्रयास से आज प्रान्त की 52वी शाखा का गठन संभव हो पाया।
आज के कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के अम्बाला के जिला अध्यक्ष श्री कंवलजीत भनोट जी और यमुना नगर जिला की महिला सहभागिता श्रीमती रुचिका गोयल जी भी उपस्तिथ रहे।
शाखा के ३० सदस्यों ने शाखा की सदस्यता की शपथ ली।
शाखा की कार्यकारिणी के सदस्य निम्न है :-
१. शाखा अध्यक्ष – श्री अनुज अग्रवाल जी
२. शाखा सचिव – श्रीमती दिव्या सिंघल जी
३. शाखा वित्त सचिव – श्री संदीप कुमार जोगी जी
४. शाखा महिला संयोजिका – श्रीमती मोनिका अग्रवाल जी
५. शाखा संरक्षक – श्रीमती मनीषा अग्रवाल जी
६. उपाध्यक्ष सेवा – डॉ लोकेश गर्ग जी
७. उपाध्यक्ष संस्कार – डॉ मीनू जैन जी
८. उपाध्यक्ष संपर्क – श्री नवीन गुलाटी जी
९. उपाध्यक्ष पर्यवरण – श्रीमती ममता सैन जी
अध्यक्ष अनुज अग्रवाल ने बताया कि शाखा का उद्देश्य सेवा कार्य रहेंगे।संरक्षक मनीषा अग्रवाल ने कहा कि शाखा समय समय पर समाज कार्य करेगी जैसे no use plastic एनीमिया camp शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न कार्य ।कार्यक्रम में सदस्यों में कविता अग्रवाल पूजा मोंगा शालू काया प्रदीप गोयल अंशु गोयल रमन गोयल ब्रिज भूषण डॉ लोकेश सुरेश गर्ग राजेश मस्करा अमित डा निधि डॉ टीना मंगला रेणु मित्तल समीक्षा शर्मा सिद्धक आदि उपस्थित रहे।